शनिवार, 9 अप्रैल 2022

BSEB || 12वीं के मूल प्रमाण पत्र कब से मिलना प्रारंभ || मूल प्रमाण पत्र वितरण तिथि जाने || स्कूल/काॅलेज में मूल प्रमाण पत्र कब से वितरण ||

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 एंव इंटरमीडिएट व्यवसायिक परीक्षा, 2018 के उतीर्ण छात्र/छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजे जाने तथा वहां से शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा प्राप्त कर छात्र/छात्राओं को वितरण कराने के संबंध में 

ये मूल प्रमाण पत्र बोर्ड द्वारा दिनांक 06.04.2022 को भेजा जा चुका है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्कूल/ कॉलेज के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने की तिथि  09.04.2022 है। 

ये मूल प्रमाण पत्र छात्र/छात्राओं में दिनांक 11.04.2022 से वितरण की जा सकेंगे। तो छात्र/छात्राएं अपने स्कूल/कॉलेज में मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं।

अधिसूचना : क्लिक करें

अधिकारी वेबसाइट : क्लिक करें

टेलीग्राम : क्लिक करें

कोई टिप्पणी नहीं:

Bihar Post Metric scholership (2024-2025) Online Apply coming soon

The Bihar Post Matric Scholarship for 2025 aims to provide financial assistance to students from Scheduled Castes (SC), Schedule...